Home ਦੇਸ਼ आलों के जरिए पक्षियों के लिए प्यार का पैगाम दे रही अरोड़ा वंश महासभा :- सुरिंदर जौड़ा

आलों के जरिए पक्षियों के लिए प्यार का पैगाम दे रही अरोड़ा वंश महासभा :- सुरिंदर जौड़ा

by Rakha Prabh
22 views

ज़ीरा, 6 अगस्त ( गुरप्रीत सिधू ) :– पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरिंदर सिंह जौड़ा ने अरोड़ा वंश महासभा पंजाब द्वारा चलाई जा रही पक्षी सेवा मुहिम में अपना अहम योगदान देते हुए सैकड़ों की संख्या में आलने उपलब्ध करवाए हैं। यह मुहिम महासभा के प्रधान चरणजीत सिंह सिकी की अगुवाई में चलाई जा रही है, जो पिछले एक महीने से भी अधिक समय से लगातार पक्षियों के लिए आलने तैयार करवा कर उन्हें विभिन्न स्थानों पर लगा रहे हैं। इस अवसर पर हाकम सिंह अरोड़ा, शहरी प्रधान, भी उपस्थित रहे।

सुरिंदर सिंह जौड़ा ने आलने सौंपते समय कहा कि यह कार्य किसी व्यक्तिगत प्रशंसा के लिए नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ाव और जीव-जंतुओं के प्रति प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज जब पर्यावरण संकट का सामना कर रहा है, ऐसे हालातों में यह मानवता का फर्ज बनता है कि वह न केवल अपने लिए, बल्कि उन मूक प्राणियों के लिए भी कुछ करे जो अपनी बात कह नहीं सकते।

जौड़ा ने कहा कि आलने केवल पक्षियों के घर नहीं हैं, बल्कि ये मानवता के जीवित होने का प्रतीक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे प्रयास हर वर्ग, धर्म और जाति से ऊपर उठकर किए जाने चाहिएं ताकि प्रकृति का संतुलन बना रह सके।

उन्होंने चरणजीत सिंह सिकी की खुलकर तारीफ़ की और कहा कि वह जो निरंतर समाज सेवा कर रहे हैं, वह दूसरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। जौड़ा ने भविष्य में भी इस तरह की पहलों में भागीदार बनने का ऐलान किया और कहा कि वह आगे भी समाज सेवा को अपनी प्राथमिकता बनाए रखेंगे।

जौड़ा द्वारा दिए गए इन आलों को महासभा की ओर से विभिन्न स्थानों पर लगाया जाएगा, जिससे पक्षियों को उनका प्राकृतिक ठिकाना मिलेगा और उनके जीवन में सुकून आएगा।

Related Articles

Leave a Comment